बिलासपुर

हाईकोर्ट वकील बताकर ठगी का मामला…जमीन विवाद का केस लड़ने ले लिए 25000 रुपए, धोखाधड़ी का मामला दर्ज

बिलासपुर – जमीन विवाद को लेकर केस लड़ने का हवाला देकर अपने आप को हाईकोर्ट अधिवक्ता बताने वाली एक महिला ने किसान परिवार के साथ धोखाधड़ी को अंजाम दिया है, जब मामले में पीड़ितों को फर्जी महिला की हकीकत समझ आई तो उन्होंने इसकी शिकायत चकरभाठा थाने में दर्ज कराई है। मिली जानकारी के अनुसार बेलगहना के ग्राम ढोलमहुआ निवासी अंजू मानिकपुरी ने शिकायत दर्ज कराई है कि उनके पड़ोसी से जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। जिस मामले में एक सहेली के माध्यम प्रियंका चेलसे से संपर्क हुआ था जिसने अपने आप को हाईकोर्ट का वकील बताया था और कोई केस होने पर जीता कर देने का हवाला दिया था जिस पर भरोसा कर के प्रार्थिया अंजू मानिकपुरी ने उससे संपर्क कर अपने जमीन विवाद में केस लगाने की बात कही तब उसने 50 हजार रुपए की मांग की जिस पर प्रार्थिया अंजू ने जमीन के मूल दस्तावेज और 25000 रुपए उसे दिए थे और बाकी पैसे केस जीतने पर देने की बात हुई थी, लेकिन इसी बीच फिर से प्रियंका द्वारा 5 हजार रुपए मांगे गए तब अंजू ने दूसरे दिन देने की बात तभी फिर दूसरे दिन प्रियंका ने पैसों की मांग की और केस हार जाऊंगी तो मत बोलना धमकी दी, जिससे शक होने पर प्रार्थिया हाईकोर्ट पहुँची और प्रियंका चेलसे के बारे में पूछताछ की तो पता चला ऐसी कोई हाईकोर्ट वकील नही है, तब प्रार्थिया ने प्रियंका को फोन कर हाइकोर्ट बुलाया जहाँ उसने फिर से पैसों की मांग की और काम हो जाने की बात कही तब अंजू ने केस नम्बर और कागजात मांगे जिस पर वह दस्तावेज लेकर भाग गई। जिसने प्रार्थिया और उसकी सहेली के फोन नम्बर को ब्लॉक भी कर दिया है। मामले में प्रार्थिया अंजू ने प्रियंका चेलसे के खिलाफ धोखाधड़ी की शिकायत चकरभाठा थाने में दर्ज कराई है जिसने अपने आप को हाईकोर्ट वकील बताकर उनके साथ धोखाधड़ी को अंजाम दिया है। मामले में पुलिस ने प्रियंका चेलसे के खिलाफ 318(4), 319(2) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर जांच में जुट गई है।

BREAKING