पचपेड़ी

ढाबे के पास अंधेरे में खड़ी ट्रक से टकराये बाइक सवार…मौके पर हुई 2 की मौत, 1 घायल,पचपेड़ी थाना क्षेत्र की घटना

पचपेड़ी – थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसे ने 2 युवकों की मौके पर ही मौत हो गई है वही एक युवक गंभीर रूप से घायल है। मिली जानकारी के अनुसार पचपेड़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम जोंधरा निवासी लाला राम प्रजापति,विष्णु केवट और छोटन केवट साथ में तीनो नई पल्सर बाइक में सवार होकर पामगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम ससहा गए हुए थे

जो गुरुवार शाम 8:30 बजे के आसपास वापस अपने गांव जोंधरा लौट रहे थे, तभी केवटाडीह – सोनसरी के बीच मेन रोड में संजू ढाबा के सामने रोड किनारे ट्रक क्र. CG 04 DQ 7017 के चालक ने ट्रक को खड़ी कर ढाबा में खाना खा रहा था, जहाँ अंधेरा होने की वजह से पीछे से आ रहे तेज रफ्तार बाइक सवारो को खड़ी ट्रक दिखाई नही दी, और खड़ी ट्रक के पीछे जा टकराए,

जिससे बाइक सवार तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए, जिसकी जानकारी परिजनों को होते ही मौके पर पहुंच प्राइवेट एंबुलेंस की मदद से घायलों को जांजगीर जिले के पामगढ़ स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे जहां डाक्टरों ने परीक्षण उपरांत दो युवकों विष्णु केवट और छोटन को मृत घोषित कर दिया वही एक युवक लाल राम प्रजापति को गंभीर स्थिति में बिलासपुर रिफर किया गया है। वही मौके पर पहुंची पचपेड़ी पुलिस ने ट्रक को जब्त कर फरार चालक की पता तलाश में जुट गई है।

BREAKING