मस्तूरी :- धान चोर गिरोह हुआ फिर सक्रिय…किसान के खलिहान में पिकअप लेकर पहुँचे थे धान चुराने, किसान के जागते ही भागे, पिकअप और 48 बोरी धान बरामद
बिलासपुर – जिले में एक बार धान चोरी करने वाला गिरोह सक्रिय हो गया है, जैसे ही किसान धान मिसाई कर तैयार होता है, इन चोरों की नजर उसपर पड़ जाती है जो बकायदा पिकअप जैसे बड़े वाहन लेकर धान की चोरी को अंजाम देते है। ऐसे ही धान चोर गिरोह का कारनामा मस्तूरी थाना क्षेत्र से सामने आया है जिसमें ग्राम एरमसाही निवासी इंद्रभूषण कुर्रे ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है कि मंगलवार की रात धान मिसाई कर अपने मुर्गी फार्म के पास खलिहान में उन्होंने 81 बोरी प्रत्येक में 40 किलोग्राम धान तौल कर मंडी ले जाने रखे थे, जहाँ देर रात प्रार्थी और उसकी पत्नी खाना खा कर सो गए तभी रात 12:30 बजे उनकी पत्नी ने उन्हें बताया कि कुछ लोग उनका धान पिकअप में भर रहे है जैसे ही उन्होंने देखा अज्ञात चोर पिकअप लेकर भागने लगे,
प्रार्थी ने अपने साथियों को सूचना दी और बाइक से पिकअप को ढूंढने निकले जिन्होंने देखा कि एक पिकअप वाहन क्रमांक CG 10 AA 2815 कोटमी सोनार फाटक के पास पंचर होने से खड़ी है, जिसे चालक और अन्य छोडकर भाग गये थे पिकअप वाहन में उनके 48 बोरी कीमती 45000 रूपये राधा सरना धान भराया था उक्त पिकअप वाहन के चालक एवं उसके साथियों द्वारा इस चोरी को अंजाम दिया गया है। मामले में पुलिस ने पिकअप वाहन क्र CG 10 AA 2815 के चालक एवं उसके अन्य साथी के खिलाफ धारा 3(5)-BNS, 303(2)-BNS के तहत मामला दर्ज कर लिया है।