विकास और सुरक्षा के मुद्दे पर कांग्रेस प्रत्याशी सुधा गोपाल सिंह ने, डोर-टू-डोर जनसंपर्क में मांगा जनता से समर्थन….

बिलासपुर – नगर निगम चुनाव को लेकर यदुनंदन नगर वार्ड क्रमांक 6 में चुनावी सरगर्मियां तेज हो गई हैं। इसी क्रम में कांग्रेस प्रत्याशी सुधा गोपाल सिंह ने मंगलवार को डोर-टू-डोर जनसंपर्क अभियान चलाया और वार्डवासियों से मुलाकात कर कांग्रेस को समर्थन देने की अपील की।
जनता से संवाद के दौरान सुधा गोपाल सिंह ने वार्ड के विकास, महिलाओं की सुरक्षा और युवाओं के भविष्य को लेकर अपनी योजनाओं को साझा किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस वार्ड में समग्र विकास लाने और बुनियादी सुविधाओं को सुदृढ़ करने के लिए प्रतिबद्ध है।
सुधा गोपाल सिंह ने कहा,
“वार्ड के नागरिकों की समस्याओं को हल करना मेरी प्राथमिकता होगी। महिलाओं की सुरक्षा और युवाओं के लिए बेहतर अवसर उपलब्ध कराना मेरे एजेंडे में सबसे ऊपर है। जनता का भरपूर समर्थन मिल रहा है, और मैं उनकी उम्मीदों पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करूंगी।”