बिलासपुर

मोपका चौकी क्षेत्र ग्राम लगरा में सरपंच चुनाव को लेकर बवाल, पुलिस पर हुआ हमला….अब तक 9 आरोपी गिरफ्तार,

बिलासपुर – ग्राम लगरा में सरपंच चुनाव परिणाम के बाद हारी हुई प्रत्याशी पद्मावती कांगो और उनके समर्थकों ने हंगामा खड़ा कर दिया था। वह पोलिंग पार्टी से पुनर्मतगणना की मांग करते हुए उन्हें जाने से रोक रहे थे। इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और पोलिंग पार्टी को सुरक्षित बाहर निकाला गया। इसके बाद, गुस्साए प्रत्याशी और उनके समर्थकों ने पुलिस के खिलाफ आक्रामक रुख अपनाते हुए पथराव कर दिया। इस हमले में कुछ पुलिसकर्मी और अन्य नागरिक घायल हो गए, वहीं एक हायर पेट्रोलिंग वाहन को भी नुकसान पहुंचा।

घटना के तुरंत बाद पुलिस ने सख्त कार्रवाई करते हुए विधिवत अपराध दर्ज किया और अब तक 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। अन्य फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है। पुलिस का कहना है कि दोषियों को जल्द ही गिरफ्तार कर कानून के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी। चुनावी हिंसा की इस घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल है, लेकिन स्थिति नियंत्रण में है। प्रशासन ने आम जनता से शांति बनाए रखने की अपील की है और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।

BREAKING