बिलासपुर

मल्हार नगर पंचायत के नवनिर्वाचित अध्यक्ष और पार्षदों ने भाजपा विधायकों से की सौजन्य मुलाकात,

बिलासपुर – मल्हार भारतीय जनता पार्टी के नवनिर्वाचित नगर अध्यक्ष और सभी 10 पार्षदों ने शुक्रवार को मल्हार नगर पंचायत चुनाव प्रभारी निखिल केशरवानी के मार्गदर्शन व नगर पंचायत अध्यक्ष धनेश्वरी धनेश्वर केवर्त के नेतृत्व में बिलासपुर विधायक अमर अग्रवाल और बिल्हा विधायक धरमलाल कौशिक से सौजन्य मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने नगर निकाय चुनाव के शांतिपूर्ण संपन्न होने और मल्हार में भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बनने की जानकारी दी।

विकास कार्यों को प्राथमिकता देने पर जोर

भाजपा कार्यकर्ताओं के इस शिष्टाचार भेंट के दौरान दोनों वरिष्ठ नेताओं ने नव-निर्वाचित जनप्रतिनिधियों को बधाई दी और नगर के समग्र विकास पर जोर देने की बात कही। उन्होंने कहा कि मल्हार के नागरिकों को बेहतर सुविधाएं देने और नगर के चहुंमुखी विकास के लिए समन्वय से काम करना आवश्यक है।

बिलासपुर विधायक अमर अग्रवाल ने कहा, “नगर निकाय में भाजपा को बहुमत मिलने का मतलब है कि जनता ने हमारी नीतियों पर भरोसा जताया है। हमें इसे बनाए रखना होगा और जनता की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए पूरी मेहनत करनी होगी।”

वही बिल्हा विधायक धरमलाल कौशिक ने कहा, “भाजपा हमेशा जनसेवा को प्राथमिकता देती है। अब जब जनता ने आप सभी को जनप्रतिनिधि चुना है, तो आपका कर्तव्य है कि नगर के विकास के लिए पूरी ईमानदारी से कार्य करें।”

भाजपा कार्यकर्ताओं का उत्साह

इस मौके पर भाजपा नगर अध्यक्ष धनेश्वरी धनेश्वर कैवर्त सहित सभी निर्वाचित पार्षदों ने नगर के विकास के लिए प्रतिबद्धता जताई। उन्होंने कहा कि वे जनता की उम्मीदों पर खरा उतरने का हरसंभव प्रयास करेंगे।

इन पार्षदों ने की मुलाकात

इस सौजन्य मुलाकात के दौरान भाजपा के सभी निर्वाचित पार्षद उपस्थित रहे। इनमें सुशील चौबे, कमलेश सिंह(गोलू),मिलु कैवर्त, रमेश यादव,

मिथुन यादव, रंजन साहू, आशुतोष वर्मा, रज्जु देवार,मनराखन कैवर्त, रामफल कांत, के अलावा भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता रामनारायण कश्यप, धर्मेंद्र सिंह, राजकुमार वर्मा, अरविंद साहू और शमशेर सिंह शामिल थे।

जनता से जुड़ने की अपील

विधायकों ने सभी पार्षदों से अपील की कि वे जनता से निरंतर संवाद बनाए रखें और उनकी समस्याओं का समाधान करने में सक्रिय भूमिका निभाएं। उन्होंने कहा कि पार्टी संगठन की मजबूती और जनसेवा के लिए सबको मिलकर कार्य करना होगा।

भविष्य की योजनाएँ

बैठक में नगर विकास की प्राथमिकताओं पर चर्चा हुई। इसमें सड़क, बिजली, पानी, स्वच्छता और नागरिक सुविधाओं में सुधार की योजनाओं पर विशेष ध्यान देने की बात कही गई। भाजपा नेताओं ने भरोसा दिलाया कि नगर को एक आदर्श शहर के रूप में विकसित करने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे। इस बैठक के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं में उत्साह देखने को मिला, और उन्होंने नगर के विकास के लिए संगठित प्रयास करने का संकल्प लिया।

BREAKING