बिलासपुर

लोन के नाम पर 1.50 लाख रुपए की ठगी…कई पीड़ित बने शिकार, आरोपी गिरफ्तार,

बिलासपुर – लोन दिलाने का झांसा देकर लाखो रुपए की ठगी को अंजाम देने वाली महिला को कोतवाली पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिया है। मिली जानकारी के अनुसार पूर्व में देवरीखुर्द निवासी लता यादव ने सिटी कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि बजरंग काम्पलेक्स तेलीपारा बिलासपुर स्थित फायनेंस कंपनी से फरहत सिंह के द्वारा 50 हजार रुपए का लोन देने के नाम पर प्रार्थियां से 22 हजार 300 रुपए और इसी प्रकार नरेन्द्र गेंदले, कलेश्वरी मरकाम, नागेश्वर मरकाम, संगीता भोरे अन्य लोगों से भी रूपये लेकर प्रोडक्ट फाइनेंस करवा कर पैसे दिलाने के नाम पर प्रोडेक्ट फायनेंस कर करीबन 1,50,000 रू का ठगी किया है। मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कि जहा आरोपिया को विनायक होम्स तारबाहर बिलासपुर में दबिश देकर हिरासत में लेकर पुछताछ किया गया। जिसमे पुलिस के सामने अपना जुर्म कबूल कर लिया। जिसके पुलिस ने गिरफ्तार कर सभी दस्तवेजो को जब्त कर आरोपिया को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज गया है। उक्त कार्यवाही पर थाना प्रभारी निरीक्षक विवेक कुमार पाण्डेय, सउनि कृष्ण कुमार यादव आर- नुरूल कादीर, गोकुल जांगडे, धिरेन्द्र सिंह का विशेष योगदान रहा है।

BREAKING