कोटा

कोटा :- जमीन विवाद में युवक की हत्या…. चाचा पर आरोप, फोन पर पिता को मिली थी धमकी, पुलिस जुटी जांच में,

बिलासपुर – झारखंड के गढ़वा निवासी सुप्रीम कुमार उम्र 30 वर्ष की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। कोटा थाना क्षेत्र में हुई इस वारदात में जमीन विवाद मुख्य कारण बताया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार, सुप्रीम कुमार ट्रेलर ड्राइवर था और उनके परिवार में जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। 9 मार्च को उनके चाचा ने सुप्रीम के पिता को फोन कर विवाद के दौरान सुप्रीम को जान से मारने की धमकी दी थी। अगले ही दिन सुप्रीम अचानक लापता हो गया। खोजबीन के दौरान उसकी ट्रेलर कोटा स्थित कोयला साइडिंग में मिली, लेकिन सुप्रीम का कोई पता नहीं चला। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कर संदेहियों से पूछताछ शुरू की।

पांच दिन बाद 15 मार्च को कोल साइडिंग के पास झाड़ियों में सुप्रीम की लाश बरामद हुई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया। रिपोर्ट में सिर पर वार कर हत्या किए जाने की पुष्टि हुई। इस बीच मुख्य संदेही चाचा फरार हो गया। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। पुलिस का मानना है कि आरोपी के पकड़े जाने के बाद ही पूरे मामले का खुलासा हो सकेगा।

BREAKING