ज़मीन सौदे को लेकर धोखाधड़ी…सौदा कर किसी और को बेंच दी जमीन मामला दर्ज,

बिलासपुर – थाना सिविल लाइन क्षेत्र में एक ज़मीन सौदे को लेकर धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। प्रार्थी विनय माखीजा, निवासी भाटापारा, जिला बलौदाबाजार (छ.ग.) की शिकायत पर पुलिस ने अनिल गुलहरे के खिलाफ धारा 318(4)-BNS के तहत मामला दर्ज कर लिया है। मिली जानकारी के अनुसार विनय माखीजा की अनिल गुलहरे से जान पहचान थी। ज़मीन की आवश्यकता होने पर विनय ने अनिल से बातचीत कर मौजा सकरी, खसरा नंबर 742, रकबा 4796 वर्गफुट की ज़मीन 30 लाख रुपये में खरीदने का सौदा किया। यह ज़मीन अनिल गुलहरे और अंजू जायसवाल के संयुक्त नाम पर थी, और अनिल को मुख्तियारनामा प्राप्त था। सौदा 27 नवंबर 2024 को नोटरी के माध्यम से किया गया, जिसमें विनय ने 1,38,000 रुपये ऑनलाइन और 20,000 रुपये नकद अग्रिम राशि के तौर पर दिए।
विनय के अनुसार, दोनों पक्षों की सहमति से 3 माह के भीतर रजिस्ट्री तय हुई और 24 फरवरी 2025 को रजिस्ट्री के लिए 2.10 लाख रुपये का स्टांप निकाल कर दोनों पक्षों ने हस्ताक्षर किए। इसी दिन विनय ने अनिल को कुल 27.70 लाख रुपये के तीन चेक भी दिए। अनिल ने रजिस्ट्री के लिए तखतपुर ऑफिस चलने की बात कही, लेकिन वहां से फरार हो गया। बाद में विनय को पता चला कि अनिल ने उसी ज़मीन को 28 फरवरी 2025 को वरुण सामनानी के नाम रजिस्ट्री करा दी। इस धोखाधड़ी की शिकायत विनय ने सिविल लाइन थाने में की, जिसके आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है।