कोटा

तेंदूपत्ता बोनस घोटाला:- प्रबंधक रामचरण विश्वकर्मा पर 8.60 लाख रुपए के गबन का मामला दर्ज,

कोटा – लघु वनोपज सहकारी समिति मर्यादित कंचनपुर के तत्कालीन प्रबंधक रामचरण विश्वकर्मा पर तेंदूपत्ता संग्राहकों के बोनस की राशि गबन करने का गंभीर आरोप सामने आया है। वन परिक्षेत्र अधिकारी रतनपुर की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 408 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। मिली जानकारी के अनुसार, प्रबंध संचालक जिला लघु वनोपज सहकारी यूनियन मर्यादित बिलासपुर के निर्देश पर यह कार्यवाही की गई है। वर्ष 2013 में तेंदूपत्ता संग्राहकों को बोनस वितरण के लिए एक्सिस बैंक के व्यापार विहार शाखा से दो किस्तों में कुल 9 लाख 60 हजार 947 रुपये की राशि आहरित की गई थी। इनमें से केवल 1 लाख 789 रुपये संग्राहकों को वितरित किए गए, जबकि शेष 8 लाख 60 हजार 158 रुपये का गबन कर लिया गया।

वन परिक्षेत्र अधिकारी को आदेश मिलने के बाद उन्होंने बेलगहना चौकी में आवेदन देकर एफआईआर दर्ज करने की मांग की। आवेदन के साथ प्रबंध संचालक द्वारा कराई गई जांच की सत्यापित प्रति भी संलग्न की गई है। पुलिस मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच में जुट गई है।

BREAKING