जमीन विवाद में भाई की हत्या, आरोपी बाप-बेटे चंद घंटे में गिरफ्तार… पुलिस की त्वरित कार्रवाई

जांजगीर-चांपा – थाना चांपा क्षेत्र के कोटाडबरी पटेल मोहल्ला में पुराने जमीन विवाद को लेकर हुई मारपीट में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के महज कुछ ही घंटों में पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, वहीं दूसरा आरोपी घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती है। घटना 30 अप्रैल की शाम लगभग 5 बजे की है, जब पुलिस को सूचना मिली कि कोटाडबरी क्षेत्र में दो पक्षों के बीच विवाद के चलते गंभीर मारपीट हुई है। पुलिस मौके पर पहुंची तो दो घायल व्यक्ति मिले, जिनकी पहचान गणेश उर्फ शांतिलाल पटेल और भरत पटेल के रूप में हुई। पूछताछ में दोनों ने बताया कि उनका भाई भीम पटेल और उसका बेटा भेष कुमार पटेल लंबे समय से जमीन को लेकर विवाद कर रहे थे। उसी विवाद के चलते उन्होंने गाली-गलौज करते हुए दोनों पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। हमले में शांतिलाल पटेल को गंभीर चोटें आईं और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। भरत पटेल को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया।
घटना के दौरान आरोपी भेष कुमार पटेल भी घायल हो गया, जिसे पुलिस अभिरक्षा में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है जांजगीर-चांपा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला (IPS), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप तथा SDOP यदुमणि सिदार के निर्देशन में थाना चांपा पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी भीम पटेल (55) को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा। पुलिस की टीम में निरीक्षक जयप्रकाश गुप्ता, उपनिरीक्षक भवानी सिंह, सहायक उपनिरीक्षक अरुण सिंह, मुकेश पांडे समेत अन्य जवानों की विशेष भूमिका रही।