सिम्स में वीरेंद्र चौधरी विधायक प्रतिनिधि किये गए नियुक्त….व्यवस्थाओ पर रखेंगे नजऱ,

बिलासपुर – संभाग के सबसे बड़े शासकीय अस्पताल सिम्स में प्रशासनिक दृष्टिकोण के बाद अब राजनीतिक तौर पर भी कसावट लाने स्थानीय जनप्रतिनिधियों के पहल पर अहम निर्णय लिया गया है जहां अंचल के मरीजों के हित के मध्य नजर भाजपा नेता वीरेंद्र चौधरी को पूर्व स्वास्थ्य मंत्री और तात्कालिक बिलासपुर विधायक अमर अग्रवाल ने अपने स्वास्थ्य प्रतिनिधि के रूप में नियुक्त किया है। नगर विधायक के पहल के बाद डीन ने एक शासकीय परिपत्र जारी कर दिया है। जिसपर स्वास्थ्य प्रतिनिधि वीरेंद्र चौधरी ने सिम्स पहुंच सिम्स के डीन रमणेश् मूर्ति के कक्ष पहुँच कार्यभार ग्रहण किया। इस अवसर पर विनोद सोनी सभापति नगर निगम बिलासपुर, बंधुमौर्य पार्षद एवं एमआईसी मेंबर, अरविंद बोलर पूर्व मंडल अध्यक्ष,
असलम मेमन, अमित मिश्रा, गोवर्धन, अमर दीप बोलर, सुनील विश्वकर्मा , रवि मोहर, रामेश्वर भोई, योगेश बोले, बल्लू हरियानवी ,कान्हा सोनी आदि भाजपा नेता व पारिवारिक सदस्य उपस्थित रहे। आपको बता दे कि वीरेंद्र चौधरी पूर्व में भी पूर्व स्वास्थ्य मंत्री रहे अमर अग्रवाल के प्रतिनिधि बतोर कार्य कर चुके हैं। सिम्स में इनकी बैठने की ब्यवस्था भी करने अधिष्ठाता रमणेश मूर्ति ने आदेश विभाग को जारी किया है। बताया जा रहा है। कि वीरेंद्र चौधरी आज से सिम्स के विभिन्न स्वास्थ्य संम्बंधित बैठकों मे भी हिस्सा लिया करेंगे। ताकि हॉस्पिटल में मरीजों के लिए उचित व्यवस्था हो सके।