प्रधान पाठक का शर्मनाक कारनामा, महिला शिक्षिका से लगातार करता था छेड़छाड़, विभाग ने किया निलंबित

बिलासपुर। शिक्षा के मंदिर में शिक्षक का कार्य जहां बच्चों को संस्कार देने और समाज को दिशा दिखाने का होता है, वहीं बिलासपुर जिले के कोटा विकासखंड के एक स्कूल से शिक्षक का ऐसा शर्मनाक चेहरा सामने आया है जिसने पूरे शिक्षा विभाग को शर्मसार कर दिया है।कोटा ब्लॉक के शासकीय प्राथमिक शाला धूमा में पदस्थ प्रधान पाठक मनोज कुमार अनंत पर एक महिला शिक्षिका से लगातार छेड़छाड़ और मानसिक प्रताड़ना का गंभीर आरोप लगा है। महिला कर्मचारी ने कई बार प्रताड़ना से तंग आकर शिकायत की, जिसके बाद मामला जिला शिक्षा अधिकारी के संज्ञान में आया।जिला स्तर पर गठित दो अलग-अलग जांच समितियों ने महिला की शिकायत को पूरी तरह से सही पाया। जांच रिपोर्ट में स्पष्ट रूप से बताया गया कि आरोपी प्रधान पाठक ने शिक्षकीय गरिमा के विपरीत आचरण किया और महिला सुरक्षा नियमों का उल्लंघन करते हुए लगातार पीड़िता को परेशान किया।
जांच रिपोर्ट के आधार पर जिला शिक्षा अधिकारी ने तत्काल प्रभाव से मनोज कुमार अनंत को निलंबित कर दिया है। निलंबन आदेश में स्पष्ट रूप से उल्लेख किया गया है कि उनका यह कृत्य छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (आचरण) नियम 1965 के नियम 3 का उल्लंघन है।निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय शासकीय हाई स्कूल तेंदुआ, विकासखंड कोटा निर्धारित किया गया है, जहां वे कार्यालयीन उपस्थिति देंगे और उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता दिया जाएगा।
इस घटना से शिक्षा जगत में गहरा आक्रोश है और मांग उठ रही है कि ऐसे शिक्षकों के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए ताकि स्कूल जैसे पवित्र स्थान की गरिमा बनी रहे और महिलाएं सुरक्षित महसूस करें।