बिलासपुर

पार्ट टाइम जॉब के नाम पर युवती से 2.82 लाख रुपए की ठगी…सायबर ठगी का एक और मामला

बिलासपुर – साइबर ठगों ने घर बैठे जॉब देने के नाम पर एक युवती से 2 लाख 82 हजार रुपये की ठगी कर ली। पीड़िता की शिकायत पर थाना सकरी पुलिस ने वर्षा बंजारे और सिद्धार्थ अरविंद के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। मिली जानकारी के अनुसार, सकरी निवासी युवती जो प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रही है, ने बताया कि 23 जुलाई से 25 जुलाई 2025 के बीच एक मोबाइल एप ‘JobDay’ के माध्यम से वह ठगी का शिकार हुई। लूडो खेलते समय एप का विज्ञापन देखकर उसने उसे डाउनलोड किया, जहां वर्क फ्रॉम होम के तहत रजिस्ट्रेशन किया गया। इसके बाद व्हाट्सएप नंबर से वर्षा बंजारे नामक महिला और टेलीग्राम पर @siddharthaaravind1 नामक यूजर ने उससे संपर्क किया। पहले कुछ टास्क देकर छोटे अमाउंट लौटाए गए ताकि विश्वास बनाया जा सके। फिर धीरे-धीरे बड़े अमाउंट जमा कराने के लिए कहा गया। युवती ने अलग-अलग किश्तों में अपने व अपनी मां के बैंक खातों से कुल 2,82,000 रुपये ट्रांसफर कर दिए। जब रकम वापस नहीं मिली और संपर्क टूट गया, तब उसे ठगी का एहसास हुआ। परिजनों को बताने के बाद उसने सकरी थाना में लिखित शिकायत दी। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 66D-LCG, 318(4)-BNS के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

BREAKING