सीपत:- सीआईएसएफ कालोनी जांजी में महिलाओं ने मनाया हरियाली उत्सव

सीपत – सीआईएसएफ कालोनी जांजी के पारिवारिक आवास परिसर में सीआईएसएफ संरक्षिका महिला संगठन द्वारा हरियाली तीज एवं सावन उत्सव का भव्य आयोजन किया गया। उत्सव के अवसर पर महिलाओं ने पारंपरिक पोशाक और श्रृंगार में सज-धज कर सांस्कृतिक कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।इस कार्यक्रम में गायन, नृत्य, कविता पाठ, मेंहदी प्रतियोगिता, चुटकुले और पारंपरिक खेल जैसी कई गतिविधियां आयोजित की गईं, जिससे सावन की हरियाली और उत्सव का उल्लास वातावरण में छा गया। महिलाओं ने मंच पर अपनी कला और संस्कृति को शानदार ढंग से प्रस्तुत किया, जिसे सभी ने खूब सराहा।
मुख्य अतिथि श्रीमती नीलम मालिक के साथ-साथ निरीक्षक काजल दुबेदी, ज्योति वरखड़े, तथा संरक्षिका सदस्य मनीषा, पूनम, रुचि, पूजा सहित अन्य सदस्यों की उपस्थिति से कार्यक्रम और भी गरिमामय हो गया। सभी ने मिलकर आयोजन को सफल और यादगार बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
कार्यक्रम का उद्देश्य महिलाओं के बीच सांस्कृतिक जागरूकता बढ़ाना, परंपराओं को जीवंत बनाए रखना और आपसी सहयोग को प्रोत्साहित करना था। अंत में सभी उपस्थित सदस्यों ने साथ मिलकर सावन गीत गाए और पारंपरिक व्यंजनों का आनंद लिया।हरियाली से सराबोर इस उत्सव ने सीआईएसएफ कॉलोनी जांजी को उल्लास और संस्कृति से भर दिया।