बिलासपुर

दिल्ली में कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं से मिले त्रिलोक श्रीवास, प्रदेश की राजनीति पर हुई चर्चा

बिलासपुर जिले के लोकप्रिय वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय समन्वयक, उत्तर प्रदेश व गुजरात के प्रभारी त्रिलोक चंद्र श्रीवास इन दिनों दिल्ली प्रवास पर हैं। अपने दौरे के दौरान उन्होंने कांग्रेस पार्टी के कई राष्ट्रीय नेताओं से सौजन्य मुलाकात की और प्रदेश व जिले की राजनीतिक परिस्थितियों पर विस्तार से चर्चा की।श्री त्रिलोक श्रीवास ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता, सांसद एवं कांग्रेस कार्यसमिति सदस्य तारीक अनवर, पिछड़ा वर्ग विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अनिल जयहिंद, पूर्वोत्तर राज्यों के प्रभारी डॉ. अजोय कुमार एवं पार्टी सचिव जितेंद्र बघेल से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने बिलासपुर जिले की राजनीतिक स्थिति, संगठनात्मक गतिविधियां, आगामी चुनावी रणनीतियां एवं कार्यकर्ताओं के मनोबल को लेकर गहन चर्चा की।

बैठकों में त्रिलोक श्रीवास ने जमीनी कार्यकर्ताओं के मुद्दे, संगठन को मजबूती देने की योजनाएं और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की स्थिति को लेकर पार्टी हाईकमान को फीडबैक भी दिया। उनका यह दौरा संगठन को राष्ट्रीय स्तर पर जोड़ने और स्थानीय राजनीति को दिशा देने के प्रयास के रूप में देखा जा रहा है।इस अवसर पर उनके साथ पंडित जितेंद्र शर्मा जीतू, अल्पसंख्यक कांग्रेस के नेता मोहसिन खान, तथा कांग्रेस कार्यकर्ता वीरेंद्र तिवारी भी उपस्थित रहे।

BREAKING