मार्शल आर्ट्स स्पोर्ट्स अकादमी के खिलाड़ियों ने योगा चैम्पियनशिप में जीते 6 पदक…. बिलासपुर जिले का नाम किया रोशन,

बिलासपुर– छठवीं राज्य स्तरीय योगा चैम्पियनशिप 2025 में मार्शल आर्ट्स स्पोर्ट्स अकादमी, डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, एसईसीएल सरकंडा के खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए 2 स्वर्ण, 2 रजत और 2 कांस्य पदक जीतकर जिले का नाम गौरवांवित किया। दिनांक 01 से 03 अगस्त 2025 तक सीएसईबी सीनियर क्लब कोरबा में आयोजित प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ियों ने विभिन्न श्रेणियों में अपनी कला और अनुशासन का शानदार प्रदर्शन किया।
हैंड बैलेंस इवेंट में योगिता पाण्डेय ने 28 से 35 वर्ष आयु वर्ग में स्वर्ण पदक जीतकर सभी का ध्यान आकर्षित किया। वहीं ट्विस्टिंग बॉडी इवेंट में तनु साहू ने भी शानदार प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल हासिल किया। सब-जूनियर वर्ग में अर्पिता साहू और खुशबू साहू की जोड़ी ने कलात्मक युगल और तलात्मक युगल दोनों श्रेणियों में बेहतरीन समन्वय दिखाते हुए दो रजत पदक अर्जित किए। वहीं सिनियर वर्ग में रूपाली साहू और तनु साहू की जोड़ी ने कलात्मक युगल में कांस्य पदक हासिल किया। रूपाली साहू ने कलात्मक एकल में भी कांस्य पदक जीतकर व्यक्तिगत रूप से भी अपनी क्षमता का परिचय दिया। इसके अलावा ट्रेडिशनल इवेंट में रितिक साहू, डियाना पटेल और आराधना वर्मा ने भी बेहतरीन प्रदर्शन कर निर्णायकों से सराहना प्राप्त की।
यह सफलता केवल पदकों की नहीं, बल्कि खिलाड़ियों की कड़ी मेहनत, अनुशासन और समर्पण की जीत है। उल्लेखनीय है कि मार्शल आर्ट्स स्पोर्ट्स अकादमी के खिलाड़ी पूर्व में भी राज्य स्तर की प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर चुके हैं।
प्रतिदिन राष्ट्रीय स्तर के प्रशिक्षित कोच सुरज साहू के मार्गदर्शन में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे इन खिलाड़ियों ने तकनीकी कौशल और आत्मविश्वास में जबरदस्त सुधार किया है, जिसका प्रत्यक्ष परिणाम पदकों के रूप में सामने आया है। प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका निभाने वाले राज्यस्तरीय जज सुभद्रा कुमारी, प्रिया भोई, कांचन चौहान, किरण जी, श्रुति सूर्यवंशी, मीना साहू और दीपिका जी ने खिलाड़ियों को समय-समय पर मार्गदर्शन और सहयोग प्रदान किया, जिससे प्रतिभागियों को मंच पर अपना सर्वश्रेष्ठ देने में सहायता मिली। प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए जिला योग संघ के सचिव लक्ष्मी अनंत, अकादमी प्रबंधक डी.आर. साहू और राष्ट्रीय कोच किरण साहू ने सभी खिलाड़ियों को बधाई दी। साथ ही, आगामी राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के लिए उन्हें आवश्यक मार्गदर्शन और प्रेरणा भी प्रदान की। इस शानदार प्रदर्शन से जिले की खेल प्रतिभाओं को नई पहचान मिली है और भविष्य में राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय मंच पर सफलता की मजबूत उम्मीदें जाग उठी हैं।