जैतपुर में ‘हर घर तिरंगा’ अभियान,के तहत निकाली गई जागरूकता रैली

मल्हार – आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत जैतपुर में शुक्रवार को ‘हर घर तिरंगा’ कार्यक्रम का आयोजन बड़े उत्साह के साथ किया गया। आंगनबाड़ी केंद्र क्रमांक-2 की कार्यकर्ता श्रीमती वंदना कुम्हार, कविता मरकाम एवं पुष्पलेखा के नेतृत्व में यह कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम के तहत कार्यकर्ताओं ने गांव के प्रत्येक घर तक पहुंचकर राष्ट्रीय ध्वज लगाने का आग्रह किया और इसके महत्व से ग्रामीणों को अवगत कराया।जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से रैली का आयोजन भी किया गया, जिसमें आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के साथ बड़ी संख्या में ग्रामीण शामिल हुए। रैली के दौरान देशभक्ति से ओत-प्रोत नारे लगाए गए और लोगों से 15 अगस्त तक अपने-अपने घरों पर तिरंगा फहराने का आह्वान किया गया।
कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रीय ध्वज की गरिमा और सम्मान बनाए रखने के लिए आवश्यक नियमों की भी जानकारी दी गई।ग्रामीणों ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से देशभक्ति की भावना मजबूत होती है और नई पीढ़ी को राष्ट्र के प्रति जिम्मेदार नागरिक बनने की प्रेरणा मिलती है। आयोजन स्थल पर पूरे वातावरण में देशभक्ति का जोश देखने को मिला और हर किसी के दिल में तिरंगे के प्रति गर्व का भाव स्पष्ट झलक रहा था।