विरानी पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल सीपत में संस्कृत दिवस उत्साहपूर्वक मनाया गया,संस्कृत हमारी भारतीय संस्कृति की अभिव्यक्ति,,,, तारा गिरी

सीपत – विरानी पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल, सीपत में बड़े उत्साह के साथ संस्कृत दिवस मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत प्राचार्या श्रीमती तारा गिरी, पूनम मंडल एवं प्रदीप पांडेय सहित शिक्षकों द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा के पूजन एवं दीप प्रज्वलन से हुई।
कार्यक्रम में छात्रों ने संस्कृत श्लोक, गीत एवं नाट्य प्रस्तुति देकर दर्शकों को अभिभूत किया। विभिन्न परिधानों में सजे विद्यार्थियों ने संस्कृत की महिमा का बखान करते हुए भारतीय संस्कृति की झलक प्रस्तुत की।
इस अवसर पर प्राचार्या श्रीमती तारा गिरी ने अपने संबोधन में कहा कि संस्कृत भाषा सबसे प्राचीन, मधुर और सरल भाषा है, जिसे देववाणी कहा गया है। वेद, उपनिषद, रामायण, महाभारत और गीता जैसी अमूल्य कृतियां संस्कृत में ही रचित हैं।
संस्कृत न केवल भारतीय संस्कृति की आत्मा है बल्कि यह भाषाओं की जननी और ज्ञान-विज्ञान की संवाहक भी है। उन्होंने छात्रों से संस्कृत के अध्ययन को जीवन में अपनाने का आह्वान किया।
कार्यक्रम में नीलिमा गुप्ता, आशा गुप्ता, संजय मिश्रा, धनेश्वरी भार्गव, आरती गुप्ता, अंजू खरे, ओमप्रकाश यादव, गोमती वस्त्रकार, श्वेता सिंह क्षत्रि, अंजली पटेल, आरती राठौर, रागनी राठौर, प्रियंका डोंगरे, प्रभा यादव, डाली गोस्वामी, योगिता पटेल सहित अनेक शिक्षक उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन गोमती वस्त्रकार एवं दीपक राठौर ने किया।