सीपत

सीपत :– स्वयं सिद्धा फाउंडेशन ने तीज पर्व पर जरूरतमंद महिलाओं को साड़ी वितरण और बुजुर्गों का किया सम्मान


सीपत। गांव करमा में रविवार को स्वयं सिद्धा फाउंडेशन द्वारा तीज महापर्व के पूर्व जरूरतमंद महिलाओं को साड़ी वितरण और बुजुर्गों का सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सीपत टीआई गोपाल सतपथी रहे। उन्होंने कहा कि फाउंडेशन का यह प्रयास सराहनीय है। इस प्रकार के आयोजन पुलिस और जनता के बीच दूरी को कम करते हैं तथा आपसी विश्वास को मजबूत बनाते हैं। समाज और पुलिस का रिश्ता डर पर आधारित नहीं बल्कि आत्मीयता और विश्वास का होना चाहिए। उन्होंने कहा कि ऐसे अवसर हमें भी परिवार का हिस्सा होने का एहसास कराते हैं और सामाजिक सरोकारों से जुड़े आयोजन समाज को नई दिशा देते हैं।

फाउंडेशन के अध्यक्ष चंचल सलूजा ने कहा कि तीज छत्तीसगढ़ का प्रमुख त्यौहार है और त्यौहार की सच्ची खुशी तभी है जब जरूरतमंदों के साथ साझा की जाए। उनका कहना था कि फाउंडेशन का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि कोई भी महिला या परिवार उपेक्षित महसूस न करे। सचिव गंगा निषाद ने अपने संबोधन में कहा कि फाउंडेशन पूरे वर्ष सामाजिक एकजुटता और सेवा कार्यों के लिए प्रतिबद्ध है। केवल त्योहारों पर ही नहीं बल्कि सालभर हर वर्ग तक पहुंचकर सकारात्मक संदेश देना ही संस्था की प्राथमिकता है।कार्यक्रम का संचालन अनिल तिवारी ने किया। इस अवसर पर सरपंच नंद राम साहू, वार्ड पंचगण, सामाजिक कार्यकर्ता, ग्रामीण, पुलिस स्टाफ और फाउंडेशन के सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। अंत में फाउंडेशन की ओर से जरूरतमंद महिलाओं को साड़ी और बुजुर्गों को गमछा पहनाकर सम्मानित किया गया।


BREAKING