ट्रैक्टर की चपेट में आने से बाइक सवार ग्रामीण की मौत…. चालक फरार,

बिलासपुर- कोनी थाना क्षेत्र के ग्राम पौसरा में रविवार शाम हुए सड़क हादसे में बाइक सवार एक ग्रामीण की मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार जलसो निवासी अखैबर लाल सूर्यवंशी 40 वर्ष अपनी मोटरसाइकिल से शाम करीब 6:30 बजे जलसो की ओर लौट रहे थे। इसी दौरान ग्राम पौसरा में सामने से आ रहे ट्रैक्टर इंजन क्रमांक CG10 BZ 4441 के चालक ने लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी। दुर्घटना के बाद अखैबर लाल सड़क पर गंभीर रूप से घायल अवस्था में गिर पड़े, जबकि ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही कोनी पुलिस मौके पर पहुंची और गंभीर रूप से घायल अखैबर लाल को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें बचाने का प्रयास किया, लेकिन उन्होंने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। हादसे के बाद पुलिस ने ट्रैक्टर चालक के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर लिया है। फरार आरोपी चालक की तलाश की जा रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।


