जेएसडब्ल्यू प्लांट के गेट के सामने प्रदर्शन करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार… अवैध पैसों की मांग करने का लगा आरोप,

जांजगीर-चांपा – जिले के अकलतरा थाना क्षेत्र में स्थित जेएसडब्ल्यू प्लांट नरियरा के मुख्य गेट पर अवैध गतिविधियों और अवैध धन की मांग को लेकर बार-बार धरना प्रदर्शन करने वाले दो आरोपियों को अकलतरा पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। पुलिस की इस कार्रवाई को क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने की दिशा में बड़ी सफलता माना जा रहा है। गिरफ्तार आरोपियों में सत्यप्रकाश निर्मलकर 32 वर्ष निवासी नरियरा थाना मुलमुला तथा ज्योति नोरगे 33 वर्ष निवासी ग्राम रोगदा थाना अकलतरा जिला जांजगीर-चांपा शामिल हैं। पुलिस के अनुसार दोनों आरोपियों के विरुद्ध पूर्व में भी थाना अकलतरा एवं थाना मुलमुला में आपराधिक और ठगी से संबंधित प्रकरण दर्ज हैं। मामले का विवरण देते हुए पुलिस ने बताया कि 22 दिसंबर 2025 को दोनों आरोपी जेएसडब्ल्यू प्लांट के मुख्य गेट के अंदर जबरन घुस गए और सुरक्षा गार्ड व कर्मचारियों से धक्का-मुक्की की। मना करने पर उन्होंने गाली-गलौच शुरू कर दी और गेट पर बैठकर आवागमन पूरी तरह बाधित कर दिया। इससे मजदूरों, कर्मचारियों और कंपनी के कार्य पर गंभीर प्रभाव पड़ा। आरोपियों द्वारा पूर्व में भी तोड़फोड़ की धमकी देने और अवैध धन की मांग करने की शिकायतें सामने आई थीं। इस संबंध में थाना अकलतरा में अपराध क्रमांक 656/2025 के तहत भारतीय न्याय संहिता की विभिन्न धाराओं में प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। साथ ही, कुछ दिन पूर्व दर्ज एक अन्य प्रकरण में भी दोनों आरोपी शामिल पाए गए। विवेचना में अपराध के पर्याप्त साक्ष्य मिलने पर पुलिस ने विधिवत कार्रवाई करते हुए दोनों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया।
इस पूरी कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक भास्कर शर्मा एवं अकलतरा थाना स्टाफ की सराहनीय भूमिका रही।


