बिलासपुर

एनीकट में गिरने से दो वर्षीय मासूम की दर्दनाक मौत…गांव में शोक की लहर,

बिलासपुर – खेलते-खेलते घर के पीछे बने मनियारी नदी के एनीकट में गिरने से दो वर्षीय मासूम की डूबकर मौत हो गई। इस हृदयविदारक घटना से पूरे गांव में शोक का माहौल है। इकलौते बेटे को खोने से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मिली जानकारी के अनुसार हिर्री थाना क्षेत्र के ग्राम मोहदा निवासी रामदुलारी निषाद के घर के पीछे मनियारी नदी पर एनीकट बना हुआ है। 29 दिसंबर की सुबह करीब 11:30 बजे उनका दो वर्षीय पुत्र देवेश निषाद घर के आंगन में खेल रहा था। इसी दौरान उसकी मां घरेलू कामों में व्यस्त थीं।
खेलते-खेलते मासूम पीछे के दरवाजे से बाहर निकल गया और अनजाने में एनीकट के पास पहुंचकर पानी में गिर गया। काफी देर तक जब बच्चा नजर नहीं आया तो मां ने उसे ढूंढना शुरू किया। तलाश करते हुए जब वह एनीकट के पास पहुंचीं, तो बेटे का शव पानी में तैरता हुआ दिखाई दिया।
घटना की सूचना मिलते ही हिर्री पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकलवाया। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है। इकलौते बेटे की असामयिक मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। वहीं, घटना के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है।

BREAKING