बिलासपुर

दो पक्षों का विवाद सुलझाने पहुंचे ग्रामीण पर धारदार हथियार से हमला, तीन आरोपियों पर मामला दर्ज

बिलासपुर – कोनी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पौंसरा बुढती पारा में आपसी विवाद के दौरान बीच-बचाव करने पहुंचे व्यक्ति पर हमला किए जाने का गंभीर मामला सामने आया है। घटना को लेकर प्रार्थी धरमलाल भार्गव ने कोनी थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई है।मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को शाम लगभग 7 बजे गांव के मोहल्ले में संदीप भार्गव और संजय सोनी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो रहा था। झगड़ा शांत कराने के उद्देश्य से धरमलाल भार्गव मौके पर पहुंचे, तभी संदीप भार्गव ने अचानक डंडे से उनके सिर पर हमला कर दिया।हमले के बाद संदीप भार्गव ने अपने भाई अमन भार्गव और अनिकेत भार्गव को मौके पर बुला लिया और तीनों आरोपियों ने गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी और लोहे की नुकीली व धारदार वस्तुओं से मारपीट की। इस हमले में धरमलाल भार्गव के बाएं गाल, बाएं कान और सिर में गंभीर चोटें आईं।बीच-बचाव करने पहुंचे वीरेंद्र भार्गव, ऋषि भार्गव और दीपक भार्गव को भी आरोपियों ने नहीं बख्शा और उनके साथ भी मारपीट की गई।पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए संदीप भार्गव, अमन भार्गव एवं अनिकेत भार्गव के खिलाफ धारा 115(2), 118(1), 296, 3(5) एवं 351(2) बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध कर कोनी पुलिस द्वारा मामले की विवेचना की जा रही है।

BREAKING