बिलासपुर

बिलासपुर:- पैसों के विवाद में पति ने पत्नी को मारा चाकू…फिर खुद पर कर लिया वार, दोनो घायल पति-पत्नी सिम्स में भर्ती,

बिलासपुर – रविवार की दोपहर सिविल लाइन थाना क्षेत्र अंतर्गत मंगला चौक के पास एक पति ने पहले विवाद करते हुए अपनी पत्नी पर चाकू से हमला कर दिया फिर खुद पर भी चाकू चलाकर घायल हो गया, परिजनों ने दोनों पति पत्नी को सिम्स में भर्ती कराया है जहाँ उनका उपचार चल रहा है। मिली जानकारी के अनुसार मूलतः मनेन्द्रगढ़ निवासी बंसोड़ परिवार बिलासपुर में आकर डेरा डालकर रहता है और भीख मांगकर जीवन यापन करता है, बीती रात पत्नी रेनू बाई के रखे पैसे गायब हो गए जिसे लेकर उसने अपने पति संतोष से पूछताछ की जिसे लेकर दोनों पति पत्नी के बीच विवाद होने लगा, रविवार की सुबह फिर उसी बात को लेकर विवाद बढ़ गया जिससे आक्रोशित पति ने मंगला चौक के पास चाकू से अपनी पत्नी के चेहरे पर वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया, फिर खुद ही अपने शरीर पर चाकू चलाने लगा, डेरे में मौजूद अन्य परिजनों ने दोनो को लहूलुहान हालत में सिम्स हॉस्पिटल पहुँचाया जहाँ उनका उपचार जारी है, फ़िलहाल घटना की जानकारी पुलिस को दे दी गई है, जो अपनी जांच में जुट गई है।

BREAKING