तखतपुर

तखतपुर: फिर सक्रिय हुए बकरी चोर…घर के कोठे से 7 बकरियाँ गायब, अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज

तखतपुर – थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बेलसरी में बकरी चोरी की एक घटना सामने आई है। इस संबंध में प्रार्थी कुंज बिहारी पटेल निवासी बेलसरी ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है। प्रार्थी खेती-किसानी का कार्य करता है और उसने अपने घर में बकरियों का पालन कर रखा था। मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 14 नवंबर 2025 की शाम लगभग 6 बजे कुंज बिहारी पटेल ने अपनी कुल 7 नग बकरियों को घर में बने कोठा में बांधकर दरवाजे में ताला लगाकर अपने कमरे में सोने चला गया था। अगले दिन 15 नवंबर 2025 की सुबह करीब 8.30 बजे जब वह बकरियों को चराने के लिए कोठा के पास पहुंचा, तो देखा कि दरवाजे में लगा ताला टूटा हुआ है। भीतर रखे 2 नग बकरे और 5 नग बकरियां, कुल 7 नग, जिनकी अनुमानित कीमत लगभग 21 हजार रुपये बताई जा रही है, अज्ञात चोरों द्वारा दरम्यानी रात चोरी कर ली गई थीं। घटना के बाद प्रार्थी ने आसपास के गांवों और बाजारों में बकरियों की तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। तलाश में समय लगने के कारण तत्काल रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई जा सकी। बाद में 8 जनवरी 2026 को उसने थाना तखतपुर में घटना की सूचना दी। पुलिस ने प्रार्थी की शिकायत पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 303(2) और 331(4) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

BREAKING