धान खरीदी की लिमिट बढ़ाने की मांग तेज ,भाजपा नेता ने उपमुख्यमंत्री अरुण साव से की मुलाकात, सौंपा ज्ञापन

मल्हार – सेवा सहकारी समिति मर्यादित मल्हार में धान खरीदी की दैनिक सीमा बढ़ाने की मांग को लेकर भाजपा नेताओं एवं समिति प्रतिनिधियों ने उपमुख्यमंत्री श्री अरुण साव से मुलाकात कर लिखित ज्ञापन सौंपा। समिति ने वर्तमान में निर्धारित 1651 क्विंटल प्रतिदिन की लिमिट को बढ़ाकर 2500 क्विंटल किए जाने की मांग की है, ताकि सभी पंजीकृत किसानों से समय पर धान खरीदी सुनिश्चित हो सके।सेवा सहकारी समिति मल्हार (पंजीयन क्रमांक 792) में धान खरीदी वर्ष 2025-26 के लिए कुल 1743 कृषकों ने 1688.83 हेक्टेयर रकबे से 87,243.40 क्विंटल धान बेचने हेतु पंजीयन कराया है। समिति के अनुसार अब तक 1050 किसानों द्वारा 53,108.80 क्विंटल धान की खरीदी की जा चुकी है, जबकि शेष 693 कृषकों का 66.76 हेक्टेयर रकबा अभी बाकी है, जिससे लगभग 34,135 क्विंटल धान की खरीदी शेष है।समिति प्रबंधन का कहना है कि वर्तमान में प्रतिदिन केवल 1651 क्विंटल धान खरीदी की सीमा निर्धारित होने के कारण सभी किसानों से समय पर धान खरीद पाना संभव नहीं हो पा रहा है। प्रतिदिन बड़ी संख्या में किसान समिति केंद्र पहुंच रहे हैं, लेकिन लिमिट पूरी हो जाने के कारण 200 से अधिक किसानों के टोकन जारी नहीं हो पा रहे, जिससे किसानों को बिना धान बेचे वापस लौटना पड़ रहा है। इससे किसानों में असंतोष और विवाद की स्थिति उत्पन्न हो रही है।
2500 क्विंटल प्रतिदिन खरीदी के लिए पूरी तरह सक्षम समिति
समिति ने स्पष्ट किया है कि उनके पास पर्याप्त मजदूर, कांटा, मार-दान व्यवस्था, भंडारण क्षमता और स्टाफ उपलब्ध है, जिससे प्रतिदिन 2500 क्विंटल धान खरीदी आसानी से की जा सकती है। ऐसे में लिमिट बढ़ाना किसानों के हित में अत्यंत आवश्यक है।
किसानों की परेशानी, आर्थिक संकट गहराया
किसानों ने बताया कि इस वर्ष क्षेत्र में अच्छी पैदावार हुई है, लेकिन सीमित खरीदी सीमा के कारण बड़ी मात्रा में धान घरों और खलिहानों में पड़ा हुआ है। समय पर बिक्री न होने से मजदूरी भुगतान, कर्ज चुकाने और अगली फसल की तैयारी में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है, जिससे आर्थिक संकट गहराता जा रहा है।
प्राधिकृत अधिकारी का बयान
सेवा सहकारी समिति मल्हार के प्राधिकृत अधिकारी रंजीत सिंह ने बताया कि धान खरीदी की सीमा बढ़ाने की मांग को लेकर उपमुख्यमंत्री श्री अरुण साव, जिला कलेक्टर तथा विभागीय अधिकारियों को लिखित आवेदन सौंपा जा चुका है। उन्होंने कहा कि अधिकारियों ने आश्वस्त किया है कि पंजीकृत सभी किसानों का धान समर्थन मूल्य पर खरीदा जाएगा ।


