बिलासपुर में रफ्तार का कहर: स्टंटबाजी और रेसिंग के दौरान नाबालिग की मौत…नाले में गिरी R15 बाइक

बिलासपुर – शहर में तेज रफ्तार और स्टंटबाजी एक बार फिर जानलेवा साबित हुई है। रेसिंग के दौरान R15 बाइक चला रहा एक नाबालिग युवक हादसे का शिकार हो गया, जिसमें उसकी मौत हो गई। यह दर्दनाक घटना रविवार सुबह करीब 7 बजे सकरी थाना क्षेत्र अंतर्गत आसमा सिटी के पास हुई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, 16 वर्षीय नाबालिग युवक दो से तीन अन्य बाइक सवारों के साथ तेज रफ्तार में बाइक रेसिंग कर रहा था। इसी दौरान अचानक संतुलन बिगड़ गया और उसकी R15 बाइक पहले सड़क किनारे लगे एक पान ठेले से टकराई, इसके बाद अनियंत्रित होकर सीधे नाले में जा गिरी। हादसे में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि उसके साथ रेसिंग कर रहे अन्य बाइक सवार मौके से फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची और घायल युवक को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया। हालांकि, डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान प्रेम कुमार सिंह पिता रामबाबू सिंह उम्र 16 वर्ष निवासी राजकिशोर नगर सरकंडा के रूप में हुई है। सकरी पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने के साथ ही यह भी पता लगा रही है कि नाबालिग को बाइक किसने और किन परिस्थितियों में उपलब्ध कराई। यह हादसा एक बार फिर नाबालिगों द्वारा बाइक चलाने, तेज रफ्तार और स्टंटबाजी के खतरों को उजागर करता है। पुलिस ने अभिभावकों से अपील की है कि वे अपने बच्चों पर निगरानी रखें और नाबालिगों को वाहन चलाने से रोकें, ताकि ऐसे हादसों की पुनरावृत्ति न हो।


