सीपत: तेज रफ्तार दो बाइक की आमने-सामने टक्कर, एक युवक की मौत, पीछे बैठा दूसरा गंभीर

सीपत – थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम खम्हरिया में शनिवार शाम एक भीषण सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार में आ रही दो बाइक की टक्कर में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पीछे बैठा दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। इस दर्दनाक हादसे के बाद क्षेत्र में शोक का माहौल है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी हरकुमार मौवार, निवासी ग्राम उनी, जो खेती-किसानी का कार्य करता है, ने थाना सीपत में रिपोर्ट दर्ज कराई है। उसने बताया कि 10 जनवरी 2026 की शाम लगभग 7 बजे उसे मोबाइल फोन के माध्यम से सूचना मिली कि उसके बड़े भाई राजकुमार मौवार का ग्राम खम्हरिया स्थित आईटीआई परिसर के सामने मेन रोड पर एक्सीडेंट हो गया है। सूचना मिलते ही वह तत्काल घटनास्थल पहुंचा। बताया गया कि राजकुमार मौवार अपने साथी रामकुमार मौवार के साथ मोटरसाइकिल क्रमांक सीजी 11 एएन 0593 से खम्हरिया बाजार सामान खरीदने गए थे। वापस अपने गांव उनी लौटते समय आईटीआई परिसर के सामने मेन रोड पर ग्राम उनी की ओर से आ रही दूसरी मोटरसाइकिल क्रमांक सीजी 10 बीएफ 1135 के चालक ने तेज और लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में राजकुमार मौवार के सिर में गंभीर चोट आई और अत्यधिक रक्तस्राव होने से उसकी हालत नाजुक हो गई, जबकि पीछे बैठे रामकुमार मौवार को भी गंभीर चोटें आईं। स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को तत्काल एंबुलेंस द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सीपत पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद राजकुमार मौवार को मृत घोषित कर दिया। वहीं गंभीर रूप से घायल रामकुमार मौवार को बेहतर उपचार के लिए जिला अस्पताल बिलासपुर रेफर किया गया है।
पुलिस ने दूसरे बाइक चालक के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 106(1), 125(ए) एवं 281 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। थाना सीपत पुलिस ने बताया कि दुर्घटना के कारणों की विस्तृत जांच की जा रही है और आगे आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।


