बिलासपुर

बिलासपुर: सिविल लाइन थाना क्षेत्र में फिर चाकूबाजी की घटना…आरोपी शराब पीने मांग रहा था पैसे, विरोध करने पर युवक को मारा चाकू,

बिलासपुर – सिविल लाइन थाना क्षेत्र अंतर्गत धुरीपारा मंगला इलाके में बीती रात एक युवक पर चाकू से जानलेवा हमला किए जाने का मामला सामने आया है। घटना 11 जनवरी 2026 की रात करीब 9 बजे की बताई जा रही है। पीड़ित शनि रजक, जो नगर निगम बिलासपुर में ड्राइवर के पद पर कार्यरत है, अपने घर के पास खड़ा था, तभी आरोपी जीत्तु कश्यप उर्फ मोनू कश्यप निवासी लोखंडी वहां पहुंचा। पीड़ित के अनुसार आरोपी ने उससे शराब पीने के लिए 500 रुपये की मांग की। शनि रजक द्वारा रुपये देने से मना करने पर आरोपी ने अश्लील गालियां देना शुरू कर दिया। विवाद बढ़ने पर आरोपी ने अपने पास रखे धारदार चाकू से हमला कर दिया, जिससे शनि रजक की पीठ के बाईं ओर गंभीर चोट आई और खून बहने लगा। हमले के दौरान आरोपी ने जान से मारने की धमकी भी दी। घटना के समय मौके पर मौजूद परिजनों ने बीच-बचाव कर किसी तरह मामला शांत कराया। घायल शनि रजक को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है। पीड़ित की शिकायत पर थाना सिविल लाइन पुलिस ने आरोपी जीत्तु कश्यप उर्फ मोनू कश्यप के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 115(2), 119(1), 296 और 351(2) के तहत अपराध दर्ज कर लिया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपी की तलाश की जा रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। घटना के बाद से क्षेत्र में दहशत का माहौल है, वहीं स्थानीय लोगों ने इस तरह की घटनाओं पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।

BREAKING