बिलासपुर: धार्मिक आयोजन के दौरान महिलाओँ के गले से मंगलसूत्र की चोरी…1.30 लाख की ज्वेलरी गायब, भीड़ का फायदा उठाने सक्रिय है गिरोह,

बिलासपुर – थाना सिटी कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत एक धार्मिक आयोजन के दौरान अज्ञात चोर द्वारा महिला के गले से मंगलसूत्र चोरी किए जाने का मामला सामने आया है। इस संबंध में पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 303(2) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जांच शुरू कर दी है। प्रार्थी लता वर्मा, निवासी नंदू गैरेज के पीछे तेलीपारा, बिलासपुर, पेशे से गृहणी हैं। उन्होंने अपनी रिपोर्ट में बताया कि दिनांक 11 जनवरी 2026 को वह लाल बहादुर शास्त्री स्कूल मैदान में आयोजित कलश यात्रा में शामिल होने गई थीं। कलश लेकर यात्रा सदर बाजार, अग्रसेन चौक, पुराना बस स्टैंड और तेलीपारा होते हुए पुनः लाल बहादुर शास्त्री स्कूल मैदान पहुंची, जहां कथा का आयोजन किया गया था। कलश यात्रा पूर्ण होने के बाद जब सभी श्रद्धालु भोजन के लिए पंक्ति में खड़े थे, उसी दौरान किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा उनके गले से सोने का मंगलसूत्र चोरी कर लिया गया। पीड़िता ने बताया कि उनके मंगलसूत्र में 09 नग सोने की पत्तियां लगी हुई थीं। इसके अलावा, उनके साथ मौजूद सगुन साहू का एक मंगलसूत्र जिसमें 06 नग सोने की पत्तियां थीं तथा भगवती ठाकुर का एक मंगलसूत्र, जिसमें 02 नग सोने के गेहूं दाने और 03 नग सोने की पत्तियां लगी थीं, वे सभी भी गायब पाए गए। घटना के बाद आसपास तलाश और लोगों से पूछताछ की गई, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। चोरी गए सभी सोने के आभूषणों की कुल अनुमानित कीमत करीब 1 लाख 30 हजार रुपये बताई गई है।
पुलिस ने मामला दर्ज कर घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच शुरू कर दी है और भीड़भाड़ वाले धार्मिक आयोजनों में सतर्क रहने की अपील की है। मामले की विवेचना जारी है।


