बिलासपुर : कोल ट्रेडिंग के नाम पर 67.97 लाख की ठगी…1 महिला सहित तीन आरोपियों पर एफआईआर दर्ज,

बिलासपुर – जिले के थाना सरकंडा क्षेत्र में कोल ट्रेडिंग के नाम पर लाखों रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। पुलिस ने प्रार्थी की शिकायत पर नहरू साहू, सोनम कश्यप एवं अतिकुर्रहमान उर्फ राजा खान के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 3(5) एवं 318(4) के तहत अपराध दर्ज कर लिया है। प्रार्थी अरविंद सिंह पंवार, निवासी उज्जैन (मध्यप्रदेश) ने पुलिस को बताया कि वह बायो कोल मैन्युफैक्चरिंग एवं ट्रेडिंग का व्यवसाय करता है। मार्च 2025 में अतिकुर्रहमान उर्फ राजा खान ने उससे संपर्क कर बताया कि बिलासपुर निवासी नहरू साहू एवं सोनम कश्यप बड़े पैमाने पर कोयले का व्यापार करते हैं और यदि वह उनके व्यवसाय में निवेश करता है तो उसे हर पांच दिन में प्रति टन 200 से 500 रुपये तक का मुनाफा मिलेगा। शिकायत के अनुसार, इसके बाद बिलासपुर में नहरू साहू और सोनम कश्यप से उसकी मुलाकात कराई गई। नहरू साहू ने स्वयं को एस.एस. कोल ट्रेडिंग का प्रोप्राइटर बताया, जबकि सोनम कश्यप ने सुपर कोल ट्रेडिंग की प्रोप्राइटर होने की बात कही। तीनों के झांसे में आकर अरविंद सिंह पंवार ने अप्रैल से मई 2025 के बीच अलग-अलग बैंक खातों, नकद राशि और ऑनलाइन भुगतान (फोन-पे/क्यूआर कोड) के माध्यम से कुल 1 करोड़ 29 लाख रुपये आरोपियों को दे दिए। पीड़ित ने बताया कि शुरुआत में उसे मुनाफा देने का भरोसा दिलाया गया, लेकिन बाद में न तो कोई मुनाफा दिया गया और न ही पूरी मूल राशि लौटाई गई। रिपोर्ट करने की बात कहने पर आरोपियों ने कई किश्तों में कुल 61 लाख 2 हजार 626 रुपये वापस किए, लेकिन शेष 67 लाख 97 हजार 374 रुपये देने से साफ इंकार कर दिया। पीड़ित का आरोप है कि नहरू साहू, सोनम कश्यप और अतिकुर्रहमान उर्फ राजा खान ने आपसी मिलीभगत से उसे धोखे में रखकर बड़ी रकम की ठगी की है। थाना सरकंडा पुलिस ने प्रार्थी के आवेदन के आधार पर तीनों आरोपियों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि लेन-देन से जुड़े बैंक खातों, नकद भुगतान और डिजिटल ट्रांजैक्शन की जांच की जा रही है। जांच के बाद आगे की वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।


