बिलासपुर: गंगानगर फेस-02 में सूने मकान का टूटा ताला…1.40 लाख के जेवरात पार, परिवार गया था रिश्तेदार के घर,

बिलासपुर – सिविल लाइन थाना क्षेत्र अंतर्गत गंगानगर फेस नंबर–02 में अज्ञात चोरों ने एक सूने किराए के मकान को निशाना बनाते हुए लाखों रुपये के सोने-चांदी के जेवरात पर हाथ साफ कर दिया। मामले में पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 305 और 331(4) के तहत अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्रार्थी कमलेश कुमार नेताम ने पुलिस को बताया कि वह मूल रूप से ग्राम तरौद, थाना अकलतरा, जिला जांजगीर-चांपा का निवासी है और वर्तमान में किराए के मकान में गंगानगर फेस नंबर–02, बिलासपुर में रहकर एफसीआई में अकाउंटेंट के पद पर कार्यरत है। प्रार्थी के अनुसार 10 जनवरी 2026 की शाम करीब 6 बजे वह अपने परिवार सहित रिश्तेदार के घर तिफरा गया हुआ था। घर में ताला लगाकर जाने के बाद 11 जनवरी 2026 की सुबह करीब 8 बजे जब वापस लौटा तो देखा कि मुख्य द्वार का ताला टूटा हुआ है। अंदर जाकर देखने पर पता चला कि अलमारी का लॉकर भी तोड़ा गया है और कपड़े बिखरे पड़े हैं। अलमारी के लॉकर में रखे सोने का हार, मंगलसूत्र, कान के टॉप्स, लॉकेट तथा चांदी की तीन जोड़ी पायल, जिसकी कुल अनुमानित कीमत लगभग 1 लाख 40 हजार रुपये बताई गई है, चोरी हो चुके थे। घटना की सूचना तत्काल सिविल लाइन थाने में दी गई, जहां रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने आसपास के क्षेत्र में पूछताछ और संभावित संदिग्धों की तलाश शुरू कर दी है।


