बिलासपुर: सेंट्रल यूनिवर्सिटी के लॉ स्टूडेंट ने खुद पर पेट्रोल डालकर लगाई आग….हालत गंभीर, पुलिस जुटी जांच में,

बिलासपुर – छत्तीसगढ़ के बिलासपुर स्थित गुरु घासीदास सेंट्रल यूनिवर्सिटी के एक छात्र द्वारा आत्मघाती कदम उठाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। लॉ सेकेंड ईयर में पढ़ने वाले 21 वर्षीय छात्र आयुष यादव ने गुरुवार सुबह अपने ऊपर पेट्रोल डालकर आग लगा ली, जिससे वह गंभीर रूप से झुलस गया। छात्र को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी स्थिति नाजुक बताई जा रही है। घटना बड़ी कोनी क्षेत्र के रामायण नगर स्थित एक प्राइवेट हॉस्टल में हुई। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आयुष यादव लंबे समय से इसी हॉस्टल में रहकर पढ़ाई कर रहा था। गुरुवार की सुबह उसका रूम पार्टनर किसी काम से बाहर गया हुआ था और आयुष कमरे में अकेला था। इसी दौरान उसने यह खौफनाक कदम उठा लिया। मिली जानकारी के अनुसार छात्र अचानक अपने कमरे से बाहर निकला और बोतल में पेट्रोल लेकर लौटा।

इसके बाद उसने खुद पर पेट्रोल उड़ेलकर आग लगा ली। आग लगते ही वह बुरी तरह झुलसने लगा। आसपास मौजूद लोगों ने छात्र को जलता देख तुरंत मदद की और आग बुझाने का प्रयास किया। इस घटना से पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई।
मामले की सूचना मिलते ही छात्र के दोस्त मौके पर पहुंचे और पुलिस को जानकारी दी। पुलिस की मदद से घायल छात्र को तत्काल सिम्स अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे अपोलो अस्पताल रेफर कर दिया गया। डॉक्टरों के अनुसार छात्र 60 प्रतिशत से अधिक झुलस चुका है और फिलहाल आईसीयू में उसका इलाज चल रहा है।
पुलिस ने घटना को लेकर जांच शुरू कर दी है। अब तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि छात्र ने इतना बड़ा कदम क्यों उठाया। उसके परिजनों को सूचना दे दी गई है और पुलिस छात्र के दोस्तों व परिचितों से पूछताछ कर रही है। हॉस्टल के अन्य छात्रों से भी जानकारी जुटाई जा रही है ताकि घटना के पीछे की असल वजह सामने आ सके।


