निजात अभियान :- अलग अलग थाना क्षेत्रों में पुलिस की कार्रवाई…14 लीटर कच्ची शराब और 30 पाव देशी शराब के साथ 2 गिरफ्तार
सूरज सिंह
बिलासपुर – निजात अभियान के तहत दो अलग अलग थाना क्षेत्र में स्थानीय पुलिस ने 14 लीटर महुआ शराब और 30 पाव देशी शराब के साथ दो आरोपी को गिरफ़्तार किया है। पहला मामला बेलगहना चौकी का है जहाँ पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की ग्राम करहीकछार में नदी किनारे ट्रैक्टर मजदूरों को हाथ भट्टी से महुआ शराब बिक्री की जा रही है। जिसपर पुलिस ने मौके पर दबिश दी। जहा करहीकछार निवासी सम्मार सिंह कुजूर 14 लीटर महुआ शराब के साथ रंगे हाथों मिला।जिसे पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिया इसी तरह सिविल लाइन थाना क्षेत्र में पुलिस को सूचना मिली की मगरपारा में अवैध रूप से शराब की बिक्री की जा रही है। जिसपर पुलिस ने तत्काल मौके पर दबिश दी। जहा मगरपारा निवासी गंगा राव से सिविल लाइन पुलिस ने 30 पाव देशी शराब बरामद की है।दोनो ही मामले में स्थानीय पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट अन्तर्गत कार्यवाही की गई है। आरोपी को गिरप्तार कर न्यायालय पेश करने पर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।