सीपत

लव, सेक्स और धोखा :- जान पहचान बढ़ा कर युवक ने दिया शादी का झांसा…फिर 5 सालों तक करता रहा दैहिक शोषण…युवती की शिकायत पर हुआ गिरफ्तार

सूरज सिंह

बिलासपुर – जिले के सीपत थाना में पीड़िता ने शिकायत दर्ज कराई की एक युवक से उसकी जान पहचान हुई, फिर मोबाईल पर बात करने के दौरान युवक ने उसे शादी का झांसा दिया, झूठ को सच समझकर युवती उसके जाल में फंस गई, जिसका फायदा युवक ने उठाया और पिछले 5 सालों से वह उसका दैहिक शोषण करता रहा जब इतने दिनों तक बात नही बनी तो युवती ने इसकी शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र की पीड़िता ने रिपोर्ट दर्ज कराई की वर्ष 2019 जून में बिलासपुर मंगला चौक के पास नर्सिंग सीखने के लिए फार्म भरने गयी थी उसी बीच ग्राम बिटकुला निवासी शशीकांत पाटनवार पिता त्रिलोकीनाथ पाटनवार उम्र 29 साल से जान पहचान होने के बाद एक दूसरे से मोबाईल से बातचीत करने लगे, इस दौरान आरोपी के द्वारा शादी का प्रलोभन देकर वर्ष 2019 से लगातार वर्ष 2022 तक अलग अलग जगहो पर ले जाकर आरोपी पीड़िता का शारीरिक शोषण किया है,

रिपोर्ट पर थाना सीपत में अपराध पंजीबध्द किया गया और आरोपी की तलाश शुरू की गई। पतासाजी के दौरान आरोपी के बिलासपुर में होने की सूचना प्राप्त हुई, जिसे टीम बनाकर आज बिलासपुर से पकड़कर थाना सीपत लाया गया जिसे गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। उक्त कार्यवाही निरीक्षक हरीशचंद्र टांण्डेकर, सहायक उपनिरीक्षक शिव सिंह बक्साल आरक्षक 1139 चंद्र प्रकाश भारद्वाज आरक्षक 442 प्रदीप सोनी की विशेष भुमिका रही।

BREAKING