रायपुर

पटवारी हड़ताल :- एक महीने से जारी अनिश्चित कालीन हड़ताल स्थगित, प्रदेश राजस्व पटवारी संघ ने किया ऐलान, राज्य सरकार ने लगा दिया था एस्मा

सूरज सिंह

रायपुर – प्रदेश में अपनी 9 सूत्रीय मांगों को लेकर हड़ताल पर गए पटवारी अब काम पर वापस लौट रहे है, जिसका ऐलान राजस्व पटवारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष भागवत कश्यप ने की है, जिन्होंने कहा है कि जनहित में यह निर्णय लिया गया है ताकि लोगों को ,छात्र छात्राओं को हो रही समस्या से राहत दिलाई जा सके। फ़िलहाल पटवारियों के हड़ताल पर चले जाने से राजस्व विभाग में विभिन्न कार्य ठप्प हो गए थे, वही छात्र छात्राओं को एडमिशन, रोजगार आदि के लिए जो आवश्यक जाति, निवास और आय प्रमाण पत्र की जरूरत होती है उसके लिए भटकना पड़ रहा था, इसके अलावा सीमांकन, नामांकन, बटवारा सहित विभिन्न कार्य भी ठप्प थे, लिहाज़ा पटवारियों ने काम पर वापस लौटने का फैसला लिया है।

एस्मा के बाद भी नही लौटे थे हो सकती थी कार्रवाई…

जहाँ इस मामले में पटवारी संघ ने जनहित में हड़ताल स्थगित करने का निर्णय लेने की बात कही है तो वही दूसरी तरफ राज्य सरकार द्वारा लगाए गए एस्मा को भी इसकी वजह बताई जा रही है, क्योकि एस्मा लगाए जाने के बाद भी पटवारी हड़ताल से वापस नही लौटे थे, लिहाजा कभी उनपर कार्रवाई की गाज गिर सकती थी और उन्हें नौकरी से निकाला जा सकता था, फ़िलहाल 9 सूत्रीय मांगों पर पटवारी जल्द ही मुख्यमंत्री से मुलाकात करेंगे।

BREAKING