कार में 39 पेटी अवैध शराब की तस्करी करते 2 आरोपी गिरफ्तार…. पुलिस चेकिंग के दौरान आये पकड़ में
सूरज सिंह
महासमुंद – पुलिस अधीक्षक महासमुन्द धर्मेन्द्र सिंह द्वारा समस्त थाना, चौकी प्रभारियों को अवैध शराब बिक्री करने वाले लोगो के खिलाफ कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था जिसके परिपालन में बसना पुलिस द्वारा भंवरपुर चौक बिहारी ढाबा के पास मेन रोड भठोरी में वाहन चेकिंग किया जा रहा था वाहन चेकिंग के दौरान कार क्र TS245437 के चालक जो रायपुर की ओर से आ रहा था, बसना पुलिस को वाहन चेकिंग करते देखकर उक्त वाहन को चालक अपने वाहन को तेजी से मोड़कर भागने लगा जिसे पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों के द्वारा ओव्हरटेक कर रोककर वाहन के चालक से नाम पता पूछने पर अपना नाम अभिषेक गुप्ता पिता स्व० नंद कुमार गुप्ता उम्र 28 वर्ष निवासी बसना तथा बगल सीट में बैठे व्यक्ति ने अपना नाम अतिश कुमार सारथी ऊर्फ बड़े सरथी पिता स्व० जेठूराम सारथी उम्र 28 वर्ष सरसींवा जिला सारगढ़ का निवासी होना बताये। कार क्र0 TS24 E 5437 की विधिवत तलाशी लेने पर बीच सीट में 24 पेटी तथा डिक्की में 15 पेटी कुल 39 पेटी (कार्टून) कुल जुमला 1872 नग प्रत्येक नग में 180 ML भरी कुल जुमला शराब 337 लीटर अंग्रेजी शराब किमती 224640 रूपये को जप्त किया गया आरोपीयों का कृत्य अपराध धारा 34 (2) आबकारी एक्ट का घटित करना पाये जाने से आरोपीयों को गिरफ्तार किया गया। अपराध क्रमांक 315/2023 धारा 34(2) आबकारी एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया। संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी बसना निरीक्षक कुमारी चन्द्राकर, सहा उप निरी रनसाय मिरी, प्रआर ललित पटेल, मानसिंग साहू, आस विरेन्द्र साहू, सतीश साहू, कमल साहू, सुधीर प्रधान, जयप्रकाश कंवर, घनाराम कुरें एवं थाना बसना स्टाफ का योगदान रहा।