राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान:- समर्पण और कर्तव्य को किया जाएगा सम्मानित, मंगाए गए प्रस्ताव

सूरज सिंह
रायपुर – राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान पुरस्कार 2023 को लेकर डीपीआई ने प्रदेश के सभी जिला शिक्षा अधिकारियों से प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिया है। मालूम हो की राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान पुरस्कार 2023 के लिए प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी जिला शिक्षा अधिकारियों से प्रस्ताव आमंत्रित किए जाने है। डीपीआई में प्रस्ताव भेजने की अंतिम तिथि 25 जुलाई 2023 तक है। वही जिला स्तर पर शिक्षको से प्रस्ताव प्राप्त करने की अंतिम तिथि 14
जुलाई तक निर्धारित की गई है। आदेश में यह भी स्पष्ट किया गया है। कि जिला शिक्षा अधिकारीगण अपने जिले से अधिकतम 03 प्रस्ताव ही भेज सकते है। वही 3 से ज्यादा प्रस्ताव आने पर प्रथम के तीन प्रस्तावों को ही स्वीकार किया जाएगा।
यह शिक्षक ही कर सकेंगे आवेदन
1- कार्यरत संस्था में नियमित कक्षा अध्यापन कराते है।
2- शिक्षक से तात्पर्य शिक्षाकर्मी, शिक्षक एल.बी. सहायक शिक्षक, शिक्षक, प्रधान अध्यापक, व्याख्याता तथा प्राचार्य से है जो विद्यालय में कार्यरत रहकर नियमित कक्षा अध्यापन करा रहे है।
3- राज्यपाल पुरस्कार 2023 के लिये शिक्षकों, शिक्षक एल.बी. का शिक्षण अनुभव 31 दिसम्बर 2022 को 15 वर्ष तथा प्राचायों का 20 वर्ष होना अनिवार्य है। शिक्षाकर्मियों का शिक्षण अनुभव 31 दिसम्बर 2022 को 12 वर्ष का मान्य है।
4- जिन शिक्षकों के प्रस्ताव पुरस्कार के लिए भेजे जा रहे हैं उन शिक्षकों के बारे में ठीक तरह से पता कर लें कि वह शिक्षक चरित्रवान नियमित कक्षा अध्यापन करने वाले तथा निष्कलंक हो। इस संबंध में अपने विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी / प्राचार्य, जनप्रतिनिधि (पंच-सरपंच) आदि से पता कर लें।
5- जिन शिक्षकों के प्रस्ताव पुरस्कार के लिए भेजें उनसे संबंधित निष्कलंक चरित्र प्रमाण पत्र जिला शिक्षा अधिकारी / सहायक आयुक्त, आ.जा. क. विभाग / शिक्षा अधिकारी नगर निगम / नगर पालिका द्वारा देना होगा।