बिलासपुर
निजात अभियान :- सिविल लाइन पुलिस ने उसलापुर क्षेत्र में दी दबिश…देशी शराब और गाँजे के साथ पकड़े गए 2 आरोपी

सूरज सिंह
बिलासपुर– निजात अभियान के तहत सिविल लाइन पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है जिसके कब्जे से 31 पाव देसी शराब और 1 किलो 200 ग्राम गांजा बरामद किया गया है
मिली जानकारी के अनुसार सिविल लाइन पुलिस को सूचना मिली कि उसलापुर ओवर ब्रिज के नीचे एक व्यक्ति अवैध रूप से शराब की बिक्री कर रहा है।
जिस पर पुलिस ने वहां दबिश दी जहां आरोपी परमेश्वर निर्मलकर के कब्जे से पुलिस ने 31 पाव देसी शराब बरामद की है इसी तरह उसलापुर क्षेत्र में गांजा बेच रहे एक व्यक्ति की जानकारी सिविल लाइन पुलिस को मिली जहां दबिश देकर पुलिस ने आरोपी पुसऊ राम निर्मलकर को 1 किलो 200 ग्राम गांजे के साथ गिरफ्तार किया है ।
दोनों ही मामलों में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट और एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।