मस्तूरी

मस्तुरी: हाईवा से रेत खाली करते ही मचा हड़कंप….रेत में मिली उसी हाईवा के हेल्फर की लाश, पुलिस जुटी मामले की जांच में,

प्रयाग सिंह

मस्तुरी – थाना क्षेत्र में रेत के ढेर में एक युवक की रेत से दबी हुई लाश मिलने से हड़कंप मच गया वही सूचना के बाद मौके पर पहुंची मस्तूरी पुलिस आगे की जांच कार्यवाही में जुट गई है। मिली जानकारी के अनुसार बुधवार की रात मस्तूरी पुलिस को सूचना मिली की, जी आर ईंफा. प्रोजेक्ट लिमिटेड ग्राम रलिया जहां 6 लेन सड़क बनाया जा रहा है। उसी कंपनी का स्टोर मटेरियल डंप करने एक जगह को चिन्हांकित कर उसी जगह पर मटेरियल को मिलाकर बन रहे सड़क पर सप्लाई करता है। उसी जगह में बुधवार की बीती रात में उसी कंपनी की हाईवा के द्वारा रेत डंप किया जा रहा था। जिसे आसपास के अन्य कर्मी देख रहे थे, जिन्होंने देखा की जिस हाईवा से रेत गिराया गया है उसमे किसी इंसानी पैर की तरह पंजा दिखाई दे रहा है। जिसके बाद मौके पर हड़कंप मच गया जिसके बाद मस्तूरी पुलिस को इसकी सूचना दी गई।

मौके पर पहुंची पुलिस ने रेत के अंदर खुदाई करवाई जहाँ लाश मिली जिसकी पहचान उसी हाईवा के हेल्फर मोनू रजक पिता पप्पू रजक उम्र 18 वर्ष निवासी घुरु बिलासपुर के रूप में हुई, जिसके बाद हाइवा क्रमांक सीजी 07सीएन 9376 के ड्राइवर हेमचंद लहरे ने पूछताछ में बताया की वह अपने हेल्फर को लेकर पचपेड़ी थाना क्षेत्र के ग्राम अमलडीहा रेत घाट रेत लाने गया था जो हाईवा के केबिन ऊपर बैठकर पोकलेन से रेत भरवा रहा था फिर अचानक से कही गायब हो गया जिसको ड्राइवर द्वारा उस स्थान में काफी खोजबीन की गई लेकिन उसका कोई पता नहीं चला जिसके बाद हाईवा ड्राइवर ने रेत से भरे हाईवा को लेकर जी आर इंफ्रा.प्रोजेक्ट कैम्प ग्राम रलिया में लाकर खाली कर रहा था तभी खाली कर रहे रेत से हेल्पर की लाश निकली है जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है की हेल्पर मोनू रजक हाईवा के ऊपर केबिन में बैठा था तो उसी समय पोकलेन के द्वारा रेत भरते समय पोकलेन की चपेट में आ गया होगा जिसके बाद हाईवा के डाला में लोडिंग कर रहे रेत में दब गया होगा। फिलहाल मस्तूरी पुलिस मृतक के शव को पोस्टमार्टम पश्चात परिजनों को सौप आगे की कार्यवाही में जुट गई है।

BREAKING