रतनपुर
खुंटाघाट डेम में डूबे मछवारे पंकज की 36 घण्टे बाद पानी में तैरती मिली लाश,
नितेश देवांगन
बिलासपुर – जिले के रतनपुर स्थित खूंटाघाट डेम में बुधवार की शाम मछली पकड़ने गए 2 मछवारो की नाव देर शाम आई आंधी तूफान की चपेट में आ गई और नाव अनियंत्रित होकर पलट गई थी। इस दौरान नाव में सवार राहुल केवट और पंकज केवर्त दोनों मछवारो की जान पर बन आई, जिसमें से एक
युवक राहुल तो तैरकर डेम से बाहर आ गया लेकर दूसरे युवक पंकज केवर्त का कही पता नही चल पाया था।
घटना की सूचना पर रतनपुर पुलिस एसडीआरएफ की टीम के साथ ग्रामीण भी लापता युवक की रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी हुई थी।लेकिन घटना के कई घण्टे बाद गुरुवार रात तक युवक का पता नही चल पाया था।जिसकी शुक्रवार सुबह 6 बजे के लगभग डेम में लाश तैरती हुई मिली है। ग्रामीणों की सूचना पर रतनपुर पुलिस मौके पर पहुंच लाश को अपने कब्जे में लेकर आगे की जांच कार्यवाही में जुट गई है ।