आकाशीय बिजली गिरने से किसान की मौत… खेत की रखवाली करते समय आया चपेट में,मल्हार चौकी क्षेत्र की घटना,
नितेश देवांगन
मल्हार – मस्तुरी थाना अंतर्गत मल्हार चौकी क्षेत्र में रविवार सुबह आकाशीय बिजली गिरने से एक ग्रामीण की घटनास्थल पर ही मौत हो गई है। मिली जानकारी के अनुसार मल्हार चौकी क्षेत्र के ग्राम विद्याडीह निवासी ललित कुमार कुर्रे उम्र 26 वर्ष ने मल्हार चौकी पहुंच पुलिस को सूचना दी की उसके पिता चिंताराम कुर्रे पिता राम सिंह कुर्रे उम्र 60 वर्ष घर के पास ही स्थित खेत में रबी फसल लगाए है जिसको मवेशी से बचाने रोज खेत की रखवाली करते थे।
जो खेत में ही मचान बनाकर बैठे रहते थे, आज भी सुबह 9 बजे के आसपास खेत में बने मचान में बैठ खेत की रखवाली कर रहा था तभी अचानक मौसम खराब हुई और तेज आंधी तूफान के साथ आकाशीय बिजली गिरने लगी जिसकी चपेट में आने से चिंताराम कुर्रे की मौके पर ही मौत हो गई। वही सूचना के बाद मौके पर पहुंची मल्हार पुलिस ने शव को पंचनामा कार्यवाही के बाद पोस्टमार्टम में भेज आगे की जांच कार्यवाही में जुट गई है।