जांजगीर चाँपा
संदिग्ध हालत में आंगनबाड़ी के पास मिली महिला की लाश…पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शुरू की जांच
जांजगीर चाम्पा – थाना अकलतरा पुलिस को आज सूचना मिली कि सुखमनी बाई निवासी अकलतरा का थाना अकलतरा क्षेत्र के खोड जाने वाले रोड किनारे आंगनबाडी के पास, घास के बीच में लाश पड़ी है, सूचना मिलने पर मौके पर पहुँची अकलतरा पुलिस द्वारा मर्ग पंजीबद्ध कर तत्काल फ़ॉरेन्सिक टीम एवं वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण किया गया।
जहाँ मृत्तिका के शव का निरीक्षण कर पंचनामा कार्यवाही कर सीएचसी अकलतरा से शव का पीएम कराया गया है, वही मामले की जांच में पुलिस जुट गई है।