बिलासपुर

बंद सीसीटीवी कैमरों से हो रही सिम्स की निगरानी…. भर्ती मरीज के सामानों की हुई चोरी… नगदी रकम, मोबाईल सहित दस्तावेज ले गए चोर,

बिलासपुर – अंचल के सबसे बड़े शासकीय हॉस्पिटल में बाइक चोरी के बाद अब अज्ञात चोरों ने चोरी की बड़ी घटना को अंजाम दिया है। जहा चोरों ने वार्ड अंदर में मरीज के पास रखे पैसे से भरे पर्स पर अपना हाथ साफ किया है। जिसकी लिखित शिकायत परिजन ने सिटी कोतवाली थाने में दर्ज कराई है। मिली जानकारी के अनुसार रतनपुर क्षेत्र के लखराम में रहने वाले सुयश दुबे अपनी मां राखी दुबे की तबीयत खराब होने के कारण इलाज के लिए सिम्स के आइसुलेशन वार्ड में भर्ती कराया था। जहा गुरुवार की रात वे वार्ड में अपनी मां के साथ थे। रात करीब दो बजे उनकी मां की नींद खुली। इस दौरान उनका बैग बेड के पास से गायब था। उन्होंने अपने बेटे को जगाकर इसकी जानकारी दी। इस पर सुयश ने वार्ड में मौजूद नर्स और गार्ड से पूछताछ की। इसी बीच पता चला कि एक बैग वार्ड के बाहर पड़ा है। उन्होंने बाहर जाकर देखा तो बैग से करीब 24 हजार रुपये, मोबाइल और दस्तावेज गायब थे। उन्होंने तत्काल इसकी जानकारी अस्पताल के अधिकारियों काे दी।

इसके बाद कोतवाली थाने में चोरी की शिकायत की है। इस पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर मामले को जांच में लिया है। इधर पीड़ित सुयश दुबे और उनके साथी चोरों की तलाश कर रहे थे। इसी दौरान पता चला कि गोंडपारा में एक युवक चोरी का मोबाइल बेचने ग्राहक तलाश रहा है। युवकों ने उसे पकड़कर पूछताछ की। इसमें संदेही युवक गोलमोल जवाब दे रहा था। उसे पकड़कर सिम्स चौकी लाया गया। यहां पर एक मोबाइल को उसके मालिक ने पहचान लिया। उसने बताया कि बीती रात ही उसका मोबाइल वार्ड से गायब हो गया था। उसने चोरी की शिकायत नहीं की है। वहीं, दूसरे मोबाइल के मालिक की जानकारी नहीं मिल पाई है। पूछताछ में पता चला है युवक के और भी साथी हैं। आशंका है कि उसके साथियों ने ही चोरी की घटना को अंजाम दिया है।

BREAKING