“ऑपरेशन बॉज” के तहत अवैध गांजा बिक्री करने वाला आरोपी गिरफ्तार…कब्जे से 75 हजार का माल बरामद,

मुंगेली – पुलिस अधीक्षक मुंगेली भोजराम पटेल के निर्देश पर चलाए जा रहे विशेष अभियान “ऑपरेशन बॉज” के तहत मुंगेली पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। इस अभियान का उद्देश्य जिले में अवैध मादक पदार्थों की बिक्री एवं तस्करी पर पूर्ण विराम लगाना है। इसी क्रम में थाना पथरिया पुलिस ने अवैध रूप से गांजा बेचने वाले आरोपी को रंगे हाथों गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान आनंद किशोर उर्फ गुड्डा यादव पिता रंगीलाल यादव उम्र 47 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 06, आवास पारा, पथरिया, थाना पथरिया, जिला मुंगेली (छ.ग.) के रूप में हुई है। आरोपी को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर पथरिया क्षेत्र से पकड़ा। आरोपी के पास से एक जूट की बोरी में खाखी टेप से लिपटे चार पैकेट तथा एक प्लास्टिक बोरी में खुला हुआ गांजा बरामद किया गया।
पुलिस ने मौके से कुल 7.830 किलोग्राम मादक पदार्थ गांजा जिसकी अनुमानित कीमत 70,470 रुपये है, तथा एक आई टेल कंपनी का मोबाइल जिसकी कीमत लगभग 5,000 रुपये है, जप्त किया। इस प्रकार कुल जप्त संपत्ति की कीमत 75,470 रुपये आँकी गई है। आरोपी के विरुद्ध थाना पथरिया में अपराध क्रमांक 96/2025 धारा 20(बी) नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस एक्ट (NDPS Act) के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस अधीक्षक श्री पटेल ने इस कार्यवाही की सराहना करते हुए टीम को बधाई दी एवं ऐसे अपराधियों के विरुद्ध आगे भी कड़ी कार्यवाही जारी रखने के निर्देश दिए हैं।