जांजगीर चाँपा

घर और वाहनों में आगजनी को अंजाम देने वाला आरोपी गिरफ्तार…पुलिस ने भेजा सलाखों के पीछे,

जांजगीर – जिले के बलौदा थाना क्षेत्र में आगजनी कर आतंक मचाने वाले आरोपी को बलौदा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मिली जानकारी के अनुसार हरदी महामाया निवासी फागुराम देवांगन ने बलौदा थाने में शिकायत दर्ज कराई कि 08.05.2025 की दरम्यानी रात्रि में कार, पीकप, ठेला, मकान का छज्जा में पेट्रोल डालकर आरोपी द्वारा आग लगा दिया है। जिससे कार, पिकप का टायर, पीकप का तालपतरी जलकर नष्ट हो गया है। मामले में बलौदा पुलिस ने विवेचना शुरू कर जहा संदेह के आधार पर संतोष कुमार साहु को पकड़ा।

जिसने पूछताछ में अपना जुर्म कबूल करते हुए बताया कि घटना के दरमियानी रात्रि में घर के बाहर रखे कार, पीकप के टायरों में पेट्रोल डालकर आग उसके द्वारा ही लगाया गया था। जिसपर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। उपरोक्त कार्यवाही मे निरीक्षक मनीष तम्बोली थाना प्रभारी बलौदा, उनि राजेश कुमार साह, प्रआर मुकेश यादव, आर. युवराज सिंह, लखेश विष्वकर्मा का सराहनीय योगदान रहा।

BREAKING