बिलासपुर

सड़क पर बर्थडे पार्टी का जश्न…डीजे का शोर और हुड़दंग, पुलिस ने 10 युवको को किया गिरफ्तार,

बिलासपुर – शहर के सकरी थाना क्षेत्र अंतर्गत उसलापुर में बीती रात युवाओं द्वारा सड़क पर जन्मदिन मनाना भारी पड़ गया। सार्वजनिक मार्ग को अवरुद्ध कर बुलेट मोटरसाइकिल के ऊपर केक रखकर बर्थडे सेलिब्रेट करने वाले 10 युवकों को पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उनके खिलाफ बीएनएस की धाराओं 126(2), 285 और 3(5) के तहत अपराध दर्ज किया है। घटना 7 अगस्त की रात लगभग 9:30 बजे की है, जब उसलापुर स्थित गैलेक्सी अपार्टमेंट के सामने कुछ युवकों ने सड़क के बीच अपनी बुलेट मोटरसाइकिल खड़ी कर दी और उसी के ऊपर केक रखकर जन्मदिन मनाने लगे। उन्होंने न केवल वीडियो शूट किए बल्कि तेज आवाज में डीजे बजाते हुए रास्ते को पूरी तरह ब्लॉक कर दिया, जिससे राहगीरों और वाहनों को आवाजाही में भारी परेशानी हुई। शिकायत मिलते ही सकरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और तत्परता से कार्रवाई करते हुए रवि चतुर्वेदी, ऋतिक सोनी, गोविंद रजक, निखिल पटेल, प्रशांत भारती,

ओंकार लहरे, विक्रांत लहरे, समीर नवरंग, असकरण दास कुर्रे और विशाल लहरे को गिरफ्तार कर लिया। ये सभी युवक अमेरी, साई नगर, आनंद नगर और उसलापुर क्षेत्र के निवासी बताए जा रहे हैं। घटना में प्रयुक्त बुलेट मोटरसाइकिल को पुलिस ने ज़ब्त कर लिया है। साथ ही, आरोपियों को कोर्ट में पेश करने के साथ ही उनके खिलाफ पृथक रूप से प्रतिबंधात्मक कार्यवाही भी की गई है। पुलिस की ओर से युवकों को सार्वजनिक रूप से चेतावनी स्वरूप उठक-बैठक भी कराई गई, ताकि अन्य लोग इससे सबक लें। बिलासपुर पुलिस ने सख्त संदेश देते हुए कहा है कि सार्वजनिक मार्गों पर बाधा उत्पन्न करना, आम जनता को परेशान करना और सोशल मीडिया पर दिखावे के लिए इस तरह की हरकतें करना बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। ऐसे मामलों में कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी और इस तरह के तत्वों पर लगातार निगरानी रखी जाएगी। जनहित में पुलिस की यह तत्पर कार्रवाई आमजन के लिए राहतकारी रही, वहीं कानून व्यवस्था बनाए रखने की दिशा में एक ठोस कदम भी साबित हुई।

BREAKING