मस्तूरी

किराना दुकान से सामान लेकर नही दिए पैसे…पैसों की मांग करने पर माँ बेटे पर हंसिए से किया हमला,

मस्तूरी – थाना मस्तूरी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम रिस्दा में एक किराना दुकान में मारपीट की गंभीर घटना सामने आई है। प्रार्थी चित्ररेखा बाई की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी विरेंद्र सोनवानी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 115(2)-BNS, 296-BNS, 351(2)-BNS के तहत मामला दर्ज कर लिया है। मिली जानकारी के अनुसार, 7 अगस्त की रात करीब 8 बजे आरोपी विरेंद्र सोनवानी किराना दुकान पर सिगरेट और आंवला पाउच लेने आया।

जब दुकान संचालिका चित्ररेखा बाई ने उससे पैसे मांगे, तो वह गाली-गलौज करने लगा। आवाज सुनकर उनका बेटा सुंदर टंडन बीच-बचाव के लिए पहुंचा, जिस पर आरोपी ने हसिया से गर्दन पर हमला कर दिया और दाहिने हाथ की अंगुली को दांत से काट लिया। हमले में सुंदर टंडन को गर्दन व हाथ में गंभीर चोटें आईं। पुलिस ने मामले की जांच प्रारंभ कर दी है और आरोपी की तलाश जारी है।

BREAKING