बिलासपुर

मामूली विवाद में चाकू गोद कर युवक की हत्या…सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में सनसनी,

बिलासपुर – शहर में मोबाइल लेन-देन के विवाद ने एक युवक की जान ले ली। थाना सिटी कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत शनिचरी मोड़ के पास शुक्रवार रात को हुई इस घटना में गणेश रजक नामक युवक ने दीपक साहू उर्फ दादू साहू की चाकू मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 103(1)-BNS के तहत मामला दर्ज कर लिया है। मिली जानकारी के अनुसार, प्रार्थी प्रमिला साहू निवासी पशु चिकित्सालय के सामने शनिचरी मोड़ ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह रोजी-मजदूरी का काम करती हैं और अपने बेटे दीपक साहू उर्फ दादू साहू के साथ रहती हैं। दीपक भी मजदूरी करता था। 16 जुलाई 2025 को दीपक अपने दोस्तों दीपक विश्वकर्मा, दादू महाराज, गणेश रजक एवं अन्य साथियों के साथ बाबा बैजनाथ धाम, देवघर गया था और 23 जुलाई को वापस लौटा था।

वापस आने पर दीपक ने मां को बताया था कि यात्रा के दौरान गणेश रजक ने उससे मोबाइल फोन को लेकर विवाद किया था और जान से मारने की धमकी दी थी। घटना वाली रात यानी 8 अगस्त को करीब 7 बजे दीपक घर से अकेले निकला। उसी दौरान प्रार्थी की भतीजा बहू लक्ष्मीन साहू ने आकर सूचना दी कि शनिचरी मोड़ पशु चिकित्सालय के सामने गणेश रजक ने मोबाइल लेने की बात पर फिर से विवाद करते हुए दीपक पर चाकू से हमला कर दिया। हमले में दीपक गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजनों और आसपास के लोगों ने उसे तत्काल सिम्स अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। पोस्टमॉर्टम में पता चला कि दीपक के सीने, पेट, कमर और पीठ पर चाकू से कई वार किए गए थे। पुलिस ने घटना की गंभीरता को देखते हुए तत्काल कार्रवाई की और आरोपी गणेश रजक को हिरासत में लिया। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि मोबाइल लेन-देन के पुराने विवाद के चलते ही यह हत्या की गई। फिलहाल आरोपी से पूछताछ जारी है और पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।

BREAKING